छोटे पर्दे की अदाकार का मानना- शादी कलाकार के करियर के लिए बाधा नहीं !

मुंबई| टेलीविजन धारावाहिक ‘भाबीजी घर पर हैं’ में नजर आ रहीं अभिनेत्री शुभांगी अत्रे का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि शादी किसी कलाकार के करियर के लिए बाधा है।

शुभांगी ने कहा, “मैंने कई साक्षात्कार पढ़े हैं, जिसमें अभिनेत्रियां दावा करती हैं कि उन्हें शोज में मुख्य भूमिका इस वजह से नहीं मिल रही है क्योंकि वे शादीशुदा हैं और उनके बच्चे हैं, लेकिन व्यक्तिगत रूप से मैं ऐसा नहीं मानती।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर कोई शख्स प्रतिभाशाली है, उसकी बेहतरीन पर्सनैलिटी है और वह मुख्य भूमिका के लिए फिट है तो उन्हें आसानी से काम मिल सकता है।”

‘कसौटी जिंदगी की’ और ‘कस्तूरी’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में नजर आ चुकी शुभांगी की 12 साल की बेटी है।

शुभांगी (37) ने कहा,”मैं मुख्य भूमिका निभा रही हैं। मुझे तो मां की भूमिकाओं के लिए भी संपर्क नहीं किया गया। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं।”

–आईएएनएस

LIVE TV