सारी कारें अब हो जाएँगी कूड़ा, लांच हो गयी ये अनोखी कार…खूबियाँ जानकर आप भी पड़ जायेंगे हैरत में

साउथ कोरिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी किया मोटर्स ने यूएसए में चल रहे लॉस एंजेलिस मोटर शो में अपनी थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक कार किया शोल ( Kia Soul ) को पेश किया है। आइए जानते हैं कैसी है ये कार और कैसे हैं इसके फीचर्स।

अनोखी कार

इंजन और पावर की बात की जाए तो Soul में दमदार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो कि 201 पीएस की पावर और 395 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करती है। किया मोटर्स की इस कार में e-Niro इलेक्ट्रिक एसयूवी की इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। रेंज की बात की जाए तो ये किया शोल इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होकर 484 किमी की दूरी तय कर सकती है।

कोयला घोटालाः पूर्व कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता को तीन साल की जेल, अन्य दोषियों को भी सजा

इस नई किया Soul इलेक्ट्रिक कार को 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इस कार में फ्रंट डिजाइन पहले के मुकाबले काफी ज्यादा शानदार दिया गया है, फुल एलईडी हेडलैंप,फ्रंट क्रॉस एलईडी लाइट बार, रियर टेल लैंप, फुल एलईडी लाइट्स दी गई हैं वहीं इंटरटेनमेंट के लिए 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, वॉइस रिकॉग्नाइजेशन फीचर को भी सपोर्ट करने वाला हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम दिया गया है।

इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में सेंटर कंसोल फीच, ड्राइव मोड सिलेक्टर नॉब और शानदार इंटीरियर दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में खास डिजाइन वाले 17 इंच के लाइटवेट व्हील लगाए गए हैं। इस कार की कीमत 16,19,082 रुपए बताई जा रही है।

LIVE TV