
हमारे देश में एक ऐसा पोस्ट ऑफिस है जो जमीन पर नहीं बल्कि पानी के बीचों बीच स्थित है। यह दुनिया का पहला ऐसा पोस्ट ऑफिस है जो पानी पर तैरता रहता है। जी हां, यह नायाब पोस्ट ऑफिस कश्मीर की मशहूर डल झील में स्थित है। इस ‘फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस’ में वो सारे कामकाज होते हैं, जो दूसरे सामान्य पोस्ट ऑफिस में होते हैं।
हालांकि, इस पोस्ट ऑफिस में कुछ चीजें दूसरे डाकघरों से अलग भी हैं। मसलन, इस डाकखाने की मुहर पर तारीख और पते के साथ नाविक की तस्वीर बनी होती है। ये अंग्रेजों के जमाने का पोस्ट ऑफिस है, लेकिन इसे साल 2011 में नया नाम ‘फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस’ दिया गया है।
बिहार में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, सामने आई खौफनाक वजह
ये ‘तैरता डाकघर’ केवल सजावट की चीज नहीं है बल्कि डल झील के हाउसबोट में रुकने वाले सैलानी और वहां घूमने आए पर्यटक अपने मित्रों-परिजनों को डाक भेजने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। स्थानीय नागरिक इस डाकघर की बचत योजनाओं का भी लाभ उठाते हैं और अपनी मेहनत की कमाई इसमें जमा करते हैं।
अगर आप को भी आया है ये सपना, तो समझ लीजिये खुल गयी आपकी किस्मत
गौरतलब है कि साल 2014 में आई बाढ़ से ये पोस्ट ऑफिस संकट में घिर गया था। राहत एवं बचाव दल के जवानों ने इस पोस्ट ऑफिस को बाढ़ के दौरान एक जगह अंकुश लगाकर बांध दिया था। जब बाढ़ थम गई, तो इसे दोबारा डल झील में वापस लाया गया।