अकबरुद्दीन ओवैसी के बिगड़े बोल, सीएम योगी से कहा- तेरी हैसियत ही क्या है, हमारी 1000 पीढ़ियां यहां रहेंगी

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव में लगातार नेताओं के विवादित बयान आ रहे हैं। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एआईएमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली। इस दौरान अकबरुद्दीन ओवैसी भाषा की मर्यादा पार कर गए। ओवैसी ने योगी के कपड़ों को लेकर भद्दा कमेंट किया है।

अकबरुद्दीन ने हैदराबाद के चारमिनार विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ”चाय वाले, हमें मत छेड़, चाय-चाय चिल्लाते हो, याद रखो इतना बोलूंगा-इतना मारूंगा कि कान में से पीक निकलने लगेगा, खून निकलने लगेगा”।

ठंडी में भी धूप सेंकने से डरते हैं यहाँ के लोग, क्यों कि पल भर में जाते हैं पिघल

सीएम योगी पर बोलते हुए कहा कि, ”आज एक और आया, वो कैसे-कैसे कपड़े पहनता है, तमाशे जैसा दिखता है। किस्मत से चीफ मिनिस्टर भी बन गया, कह रहा है निजाम की तरह ओवैसी को भगाऊंगा, अरे तू क्या, तेरी हैसियत क्या, तेरी बिसात क्या, तेरे जैसे 56 आए और चले गए, अरे ओवैसी को छोड़ो, उसकी आने वाली 1000 नस्लें भी इस मुल्क में रहेंगी और तुझसे लड़ेंगे। तेरा मुकाबला करेंगे और तेरी मुखालफत करेंगे”।

गुरुग्राम में व्यवसायी ने खुदकुशी की, वजह जानकार आप भी सोच में पड़ जायेंगे!

मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी रैली में असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला था। सीएम योगी ने कहा कि यदि तेलंगाना में भाजपा सत्ता में आई तो ओवैसी को हैदराबाद से उसी तरह से भागना पड़ेगा जैसे निजाम भागा था। भाजपा सरकार सभी को सुरक्षा मुहैया कराएगी लेकिन अराजकता फैलाने वालों को छोड़ेगी नहीं। विकाराबाद जिले के तंदूर कस्बे में लोगों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और टीआरएस पर मुस्लिमों के तुष्टिकरण और धर्म के आधार पर योजनाएं बनाने का आरोप लगाया।

LIVE TV