ठंडी में भी धूप सेंकने से डरते हैं यहाँ के लोग, क्यों कि पल भर में जाते हैं पिघल

कहते है ज्यादा देर धूप में बाहर रहना बीमारियों को दस्तक देता है। लेकिन एक गांव ऐसा भी है जहां पल भर के लिए अगर कोई धूप में निकलता है तो उसकी खाल पिघलने लगती है। ब्राजील के साओ पाउलो में अरारस नाम का गांव है।

ठंडी में भी धूप सेंकने से डरते हैं यहाँ के लोग

इस गांव के लोग एक अजीब सी बीमारी के शिकार हो रहे हैं। इस इलाके में धूप में जाते ही लोगों का चेहरा पिघलने लगता है। अरारस में ज्यादातर लोग खेती से जुड़े हुए हैं। ऐसे में वो धूप में काम करने से बच नहीं सकते।

गुरुग्राम में व्यवसायी ने खुदकुशी की, वजह जानकार आप भी सोच में पड़ जायेंगे!

इसका नतीजा उनकी त्वचा धीरे धीरे गलने लगी है। इस गांव में दर्जनों लोग इस बीमारी के शिकार हैं। इस बीमारी को एक्सोडेरमा पिगमेंटोसम यानी एक्सपी कहते है।

ठंडी में भी धूप सेंकने से डरते हैं यहाँ के लोग

अगर आपको भी है VIP नंबर प्लेट का शौक, तो इस नंबर की कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

इस बीमारी में धूप के कारण स्किन गल जाती है। स्किन की इस बीमारी से पीडि़त लोगों के लिए धूप में निकलना सजा की तरह है। लेकिन ये कोई नहीं जान पाया कि उस गांव में ही सबसे ज्यादा इस बीमारी के लोग शिकार क्यों हो रहे हैं।

LIVE TV