इस शख्स ने दो बत्तखों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, वजह हैरान कर देगी
आपने इंसानों के बीच मारपीट और उनके द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई जाने वाली एफआईआर के बारे में सुना होगा लेकिन हम आपको एक ऐसे वाकए के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे सुनकर आपको हैरानी भी होगी और हंसी भी आएगी।
दरअसल असम में पेशे से पत्रकार एक शख्स ने किसी युवक के खिलाफ नहीं बल्कि दो बत्तखों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। यह घटना असम के हाजो इलाके की है।
ये है ऐसी जगह जहाँ गुरुत्वाकर्षण भी दे देता है धोखा, लेकिन जान को भी हो सकता है
बताते चलें कि इस इलाके में दो बत्तखों के आतंक से तंग आकर ही हाजो इलाके के क्षूद्रा धोरीगांव के रहने वाले शमीन कलिता ने यहां के स्थानीय पुलिस थाने में इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
उनका कहना है कि इन बत्तखों ने पूरे इलाके में आतंक मचा कर रखा हुआ है और ये रोजाना ही इलाके के किसी न किसी शख्स पर हमला कर देते हैं।
शमीन ने बताया कि इनके आतंक के चलते लोग अपने घरों से भी बचकर निकलते हैं और इस राह पर आने जाने वाले लोग भी इन बत्तखों के हमलों का शिकार हो जाते हैं।
विकेट लेकर विराट ने ऐसे जश्न मनाया है कि आप देखकर दंग रह जायेंगे
शमीन ने इस बात को लेकर बत्तखों के मालिक माधव चंद पटवारी से भी उनकी शिकायत की थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। जिसके बाद मजबूरीवश शमीन को स्थानीय पुलिस का सहारा लेना पड़ा है और उन्होंने बत्तखों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।