मध्यप्रदेश चुनाव का ये आंकड़ा बताता है कि इसबार महिलाओं ने तय किया है सूबे का मुखिया

भोपाल। मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए मतदान में एक अच्छी बात यह सामने आई है कि इस बार के चुनाव में पिछले चुनाव से कहीं ज्यादा महिलाओं ने मतदान में रुचि दिखाई।

मध्यप्रदेश चुनाव

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.एल. कांताराव ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि राज्य में 74़85 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें डाक मतपत्र शामिल नहीं हैं, वहीं मतदान केंद्रवार ब्योरा तैयार किया जा रहा है, जिससे मतदान का प्रतिशत और ज्यादा आ सकता है।

उन्होंने आगे बताया कि राज्य में वर्ष 2013 में हुए चुनाव में पुरुष और महिला मतदाताओं के मतदान प्रतिशत में साढ़े तीन प्रतिशत का अंतर था। तब 73़95 पुरुष और 70़ 11 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था, जो इस बार घटकर ढाई प्रतिशत से कम रहे गया है। इस बार हुए 74़ 85 प्रतिशत मतदान में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 75़ 72 और महिलाओं का 73़ 86 प्रतिशत रहा।

उन्होंने बताया कि डाकमत पत्र और अन्य स्थानों से आ रहे मतदान के ब्योरे के चलते संभावना है कि मतदान के प्रतिशत में एक प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है। संभावना है कि मतदान का प्रतिशत 76 तक पहुंच जाए।

अरुण जेटली ने जीडीपी आंकड़े घटाने के कांग्रेस के आरापों को नकारा

कांताराव ने आगे बताया कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 180 मोहड़ी में रजिस्टर में दर्ज संख्या और ईवीएम में दर्ज संख्या में वोट का अंतर पाया गया है। इसके लिए निर्वाचन अधिकारी ने पुनर्मतदान की अनुशंसा की है। इस पर चुनाव आयोग को फैसला करना है।

बिहार में रालोसपा नेता की हत्या पर सियासी जंग तेज, कुशवाहा ने नीतीश पर कसा तंज

एक सवाल के जवाब में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य में चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों में से 289 ने अपने खर्च का ब्योरा नहीं दिया है। इन सभी को निर्वाचन अधिकारियों ने नोटिस जारी किया है।

LIVE TV