गलती से दीपिका को हाथ लगाना, दीपक को पड़ा महंगा, बोलीं- मुझे छूना मत,Video

मुंबई. टीवी सीरीयल “बिग बॉस 12” के 11वें सप्ताह में ग्रुपिज्म (गुटबंदी) पूरी तरह खत्म होता हुआ दिखाई देने लगा है. वूल्फ पैक और हैप्पी क्लब के मेंबर्स लगभग बिखर चुके हैं. अब सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के खिलाफ खेलना शुरू कर दिया है.

Bigg Boss 12 Deepak Thakur

इस हफ्ते जहां रोमिल चौधरी पर सोमी खान पर कमजोर कंटेस्टेंट बताने का आरोप लगा है. वहीं दूसरी ओर लक्जरी टास्क के दौरान दीपक ठाकुर के ऊपर दीपिका कक्कड़ ने हाथ छूने आरोप लगा डाला. मामला इतना बढ़ गया कि श्रीसंत भी बीच में आकर गहमागहमी पर उतर आए. हालांकि इस मसले में किसी ने भी हाथापाई नहीं की, लेकिन दीपिका के इस गंभीर आरोप पर दीपक ने सफाई दी कि यह गलती से हुआ.

बिग बॉस के घर में सोमवार को हुए नॉमिनेशन टास्क के बाद अब लक्जरी टास्क की बारी आई. इस दौरान कुछ ऐसी अप्रिय घटना हुई, जिसे लेकर दीपक पर दीपिका गुस्से से आग बबूला हो गईं. बीबी पंचायत टास्क के दौरान रोमिल चौधरी कटघरे में खड़े हुए थे और जसलीन मथारू ने उन पर आरोप लगाया कि आप किसी भी सदस्य को कमजोर कैसे कह सकते हैं. इस पर जसलीन ने कहा कि रोमिल चौधरी में अहंकार आ गया है.

मियां-बीवी और ‘वो’ की पोल खोलेगी ये ट्रिक, ऐसे जाने पार्टनर का ‘ऑनलाइन अफेयर’

इसी मसले पर दीपिका वहां जसलीन और सोमी खान से बात करने पहुंचीं. बातचीत चल ही रही थी कि दीपक ठाकुर उन्हें आकर मामला शांत होने की बात की. इसी दौरान गलती से दीपक ने दीपिका का हाथ छू लिया. इस पर दीपिका तुरंत गुस्से में आ गई और कहने लगी कि ‘मुझे छूना मत..

दीपिका को गुस्से में देखकर घर में मौजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत भी बीच में आ पहुंचे और दीपिका के सपोर्ट में दीपक से भिड़ गए. वहीं इस हफ्ते घर की कप्तान सुरभी राणा ने दीपक ठाकुर को सपोर्ट करना शुरू कर दिया. हालांकि दीपक ने कहा कि बातों-बातों में मेरा हाथ उनसे छू गया, मेरा कोई इंटेशन नहीं था. लेकिन दीपिका इस बात को मानने को तैयार नहीं थी. फिलहाल अब आज के आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि यह मुद्दा किस हद तक जाता है.

LIVE TV