दूसरी बेटी के जन्म के बाद पहली बार रेड कार्पेट पर पत्नी संग दिखे रसेल ब्रांड

लंदन| ब्रिटिश अभिनेता रसेल ब्रांड अपनी दूसरी बेटी के जन्म के बाद पत्नी लॉरा गैलेचर संग पहली बार रेड कार्पेट पर नजर आए। वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, दोनों पहले से ही 20 महीने की बेटी मेबल के माता-पिता हैं और जुलाई 2018 में दूसरी बेटी के माता-पिता बने।

russell-brand-laura-gallacher

यहां सोमवार को बैटरसी इवोल्यूशन में ब्रिटिश करी अवार्ड्स के दौरान पत्नी संग रेड कार्पेट पर चहलकदमी करने के दौरान ब्रांड काफी खुश नजर आ रहे थे।

आम तौर पर यह जोड़ा अपनी निजी जिंदगी को सुर्खियों से दूर रखना पसंद करता है, लेकिन समारोह में दोनों एक-दूसरे के साथ खुलकर हंसते-बोलते नजर आए।

Video : देखिए कहा नोटबंदी के 2 साल बाद भी भारी मात्रा में बरामद हुई मुद्रा

जोड़े ने अगस्त 2017 में शादी रचाई थी।

LIVE TV