
मुंबई। फिल्मकार निखिल आडवाणी ने कहा है कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि अभिनेता-निर्माता जॉन अब्राहम ने उन्हें ‘1911’ के निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी है।
यह फिल्म भारत के खेल के इतिहास की एक एतिहासिक घटना पर आधारित है।
निखिल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, “जॉन अब्राहम ने मुझे ‘1911’ की जिम्मेदारी सौंपी जो मेरे लिए सम्मान की बात है। वास्तव में हमारे देश के इतिहास की एक एतिहासिक घटना की एक प्रेरणादायक कहानी।”
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू, हंगामे के बाद कार्यवाही स्थिगित
जॉन ने इस फिल्म के लिए निखिल की एम्मे एंटरटेंमेंट और भूषण कुमार की टी-सीरीज के साथ हाथ मिलाया है। निखिल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया जताते हुए जॉन ने कहा, “यह मेरे लिए सम्मान की बात है।”
‘मार्स इनसाइट लेंडर मिशन’ खोलेगा पृथ्वी के रहस्य
‘1911’ जॉन का ड्रीम प्रोजेक्ट है जो खुद भी एक फुटबॉल प्रेमी हैं। जॉन ने आईएएनएस को बताया था कि उनकी यह फिल्म भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी शिवदास भादुड़ी की कहानी है। उनके नेतृत्व में मोहन बागान ने 1911 में आईएफए शील्ड फाइनल में शिरकत की थी और प्रतियोगिता जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी।