बिग बॉस 12 में हुए ये लोग नॉमिनेट, दीपक ने निभाई सुरभि से दोस्ती
मुंबई.बिग बॉस 12 की घर में मौजूद सदस्य एक-दूसरे को गिराने में लगे हुए हैं तो वहीं अब कुछ सदस्य अपना अलग-अलग ग्रुप बनाकर खेल रहे हैं। इस बीच आज शो की नॉमिनेशन प्रक्रिया भी पूरी हो गए है।
आज की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही यह भी साफ हो गया है कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कौन नॉमिनेट हुआ है। इस बार का नॉमिनेशन काफी दिलचस्प रहा है। पता हो कि पिछले हफ्ते बिग बॉस ने जेल का एक नियम तोड़ने की वजह से रोमिल को छोड़कर शो में मौजूद सभी घरवालों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था।
महाराष्ट्र : वर्धा सैन्य डिपो में विस्फोट, 6 की मौत
वहीं इस नॉमिनेशन में बिग बॉस ने घर में मौजूद किसी 3 सदस्यों को बचने को मौका दिया। इस दौरान एक टास्क के जरिए तीन सदस्यों को बजर बजने पर अपने सहयोगी सदस्यों के साथ अदला-बदली करनी थी। टास्क की शुरुआत में दीपिका, सुरभि और दीपक आए। अदला-बदली करते हुए दीपक और सुरभि ने सोमी को बचा लिया।
इसके बाद दीपक और सुरभि एक-दूसरे के साथ अदला-बदली करते दिखे तो वहीं श्रीसंथ और दीपिका कक्कड़ भी ऐसा ही करते नजर आए। अंत में जब नॉमिनेशन प्रक्रिया खत्म हुई तो इसमें दीपिका कक्कड़, रोहित, सृष्टि, जसलीन, मेघा, दीपक सहित करणवीन इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं।
वहीं बात करें इस हफ्ते सुरक्षित सदस्यों की तो इस बार सोमी, सुरभि और श्रीसंथ घर से बेघर नहीं होंगे। वहीं घर का कैप्टन होने के कारण रोमिल भी इस हफ्ते बेघर नहीं हो सकते। आपको बता दें कि इस बार बिग बॉस के घर से शिवाशिष घर से बेघर हो गए हैं। वह शो में सौरभ के जोड़ीदार बनकर आए थे।