#MeToo बयान से निशाने पर आई प्रीति जिंटा, कहा-मेरे साथ भी हुआ होता

मुंबई.देशभर में इन दिनों मीटू मूमेंट को लेकर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का एक अजीबो-गरीब बयान सामने आया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. प्रीति जिंटा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भय्याजी सुपरहिट’ को प्रमोट कर रही हैं जिसे लेकर वो मीडिया से बात कर रही हैं.

हाल ही में ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए एक इंटरव्यू में जब प्रीति से पूछा गया कि क्या कभी आपको इस प्रकार की किसी अप्रीय घटना का सामना करना पड़ा है? तो इसके जवाब में प्रीति ने हंसते हुए कहा कि काश मेरे साथ भी कुछ ऐसा हुआ होता तो मेरे पास भी आपको बताने के लिए कोई कहानी होती.

इसी इंटरव्यू में प्रीति जिंटा ने कहा कि महिलाओं के साथ होने वाला दुर्व्यवहार हर इंडस्ट्री में है लेकिन सिर्फ बॉलीवुड को ही बदनाम किया जाता है. हर इंडस्ट्री में ऐसा होता है. अपने पद और ताकत का फायदा उठाने वाले लोग समाज के हर हिस्से में है . सिर्फ पुरूष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी अपनी पोजिशन का फायदा उठाती हैं. बॉलीवुड एक बेहद सुरक्षित जगह और यहां बहुत अच्छे व सभ्य लोग काम करते हैं.

सर्दियों में लहसुन खाने के हैं इतने फायदे तीसरा है जबरदस्त

प्रीति के इसी बयान को लेकर सोशल मीडिया पर वो जमकर ट्रोल हो गईं. प्रीति के बयान पर टिप्पणी करते हुए एक ट्विटर पर @janiceseq85 अकाउंट ने लिखा, प्रीति जिंटा का इंटरव्यू देखने के बाद दुखी और असहज हूं. प्रीति जिंटा ने साल 2014 में नेस वाडिया के खिलाफ मॉलेस्टेशन का केस दर्ज करवाया था और वो कह रही हैं कि कभी कोई मीटू मूंमेट नहीं रहा.

https://www.youtube.com/watch?v=B_VZ7s1aJPI

वहीं, ट्विटर हैंडल @_downandirty_ ने लिखा, प्रीति जब कोई आपको कहता है कि आप बबली हो तो ये जरूरी नहीं कि आप जबरन हंसे या मीटू जैसे बेहद संवेदनशील मुद्दे को हंसी में उड़ा दें. आज आपके लिए सम्मान कम हो गया.

सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल होने के बाद प्रीति जिंटा को इस मामले पर सफाई देनी पड़ी. उन्होंने ट्वीट के जरिए अपना पक्ष रखा. प्रीति ने ट्वीट किया, ”ये देख कर बेहद दुख हुआ कि किस तरह मेरे इंटरव्यू को एडिट किया गया है. ये बेहद असंवेदनशील है. मैं आपसे थोड़ी शिष्टता की उम्मीद करती थी. उस दिन मैंने कुल 25 इंटरव्यू दिए लेकिन तुम्हारा ही इंटरव्यू विवादों में घिरा.

LIVE TV