अगर आप भी करते हैं व्हाट्सऐप पर ये काम, तो हो जाएँ सावधान
आप सभी लोग व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते होंगे। आपने कई व्हाट्सऐप ग्रुप भी ज्वाइन किया होगा और कई ग्रुप्स आपने भी बनाए होंगे। आए दिन व्हाट्सऐप पर तमाम तरह के मैसेज आते हैं और आप भी तमाम तरह के मैसेज शेयर करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि व्हाट्सऐप पर एक मैसेज के कारण आपका व्हाट्सऐप अकाउंट हमेशा के लिए ब्लॉक हो सकता है। आइए जानते हैं व्हाट्सऐप पर किन-किन चीजों को लेकर आपको सतर्क रहने की जरूरत है।
व्हाट्सऐप के नियम व शर्तों के मुताबिक गैरकानूनी, अश्लील, किसी को बदनाम करने वाले मैसेज, धमकी, उत्पीड़न, घृणा फैलाने वाले मैसेज आप व्हाट्सऐप पर नहीं भेज सकते है। यदि आप ऐसे मैसेज भेजते हैं तो आपको ब्लॉक किया जा सकता है या फिर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
अपराधों को बढ़ावा देने वाले संदेश भी आपको व्हाट्सऐप पर ब्लॉक करवा सकते हैं। अतः आपके लिए बेहतर होगा कि ऐसे मैसेज से दूर रहें और यदि किसी ने ऐसा मैसेज आपको भेजा है तो उसे फॉरवर्ड करने के बजाय डिलीट कर दें।
व्हाट्सऐप के इस्तेमाल की शर्तों के मुताबिक थोक में लोगों को मैसेज भेजने के कारण भी आपको ब्लॉक किया जा सकता है। कई लोग व्हाट्सऐप पर थोक में मैसेज भेजने के लिए कई थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करते हैं और बिना लिखे एक साथ कई लोगों को मैसेज भेजते हैं।
व्हाट्सऐप में छेड़छाड़
कई लोग भी हैं जिन्हें कोडिंग आती है। ऐसे लोग व्हाट्सऐप के नाम से ही अन्य ऐप बनाकर गूगल प्ले-स्टोर पर पब्लिश कर देते हैं, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना जुर्म है और आपको खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का मंच टूटा
व्हाट्सऐप के जरिए वायरस भेजना
यदि आप व्हाट्सऐप के जरिए मैलवेयर या वायरस वाले मैसेज भेजते हैं तो आज ही बंद कर दीजिए, क्योंकि व्हाट्सऐप पर वायरस वाले मैसेज भेजने के कारण आपको गिरफ्तार भी किया जा सकता है।