
लॉस एंजेलिस| ब्रिटेन के बैंड लिटिल मिक्स की सदस्या जेड थर्लवल अपनी गर्भावस्था की अफवाहों को लेकर परेशान हैं जिसके बाद उन्होंने इसी अनुभव से प्रेरित होकर एक गाना तैयार किया।
‘टाइम्स मैगजीन’ के साथ एक साक्षात्कार में जैडे ने कहा, “एक दिन मैं और हमारे बैंड के सदस्य स्टूडियो जा रहे थे और उस दौरान मैं थोड़ा मोटी नजर आ रही थी..अगली सुबह मैंने एक ऑनलाइन लेख पढ़ा जिसकी टिप्पणियों में लिखा था जैडे गर्भवती हैं? देखो वह कितनी मोटी दिख रही हैं। क्या वह बदसूरत नहीं दिख रहीं।”
उन्होंने कहा, “इसके बाद मैं काफी परेशान हो गई। लेकिन फिर मैंने सोचा कि यह सब बकवास बाते हैं। चलो इस अनुभव पर हम एक गीत तैयार करते हैं।”
जानिए ऐसी क्या चीज़ है जो अभिनेताओं के लिए बन रही वरदान
गीत का वीडियो इसी घटना से प्रेरित है जिसमें लिटिल मिक्स बैंड की लड़कियां नग्न अवस्था में अपने शरीर पर अपशब्द लिखे नजर आ रही हैं।