पुलिस ने बिछाया ऐसा चक्रव्यूह की फंस गया बदमाश
रिपोर्ट- अकरम खान
ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के बाईपास रोड पर चैकिंग करते समय पुलिस औऱ बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें एक सुंदर भाटी गैंग का हिस्ट्री शूटर बदमाश दीपक हापड गोली लगने से घायल हो गया। जबकि इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
जबकि फरार अभियुक्त को की गिरफ्तारी के लिए कॉम्बिंग जारी है। पुलिस ने इनके पास से बाइक, एक देशी तमंचा, व कुछ कारतूस बरामद किए हैं। वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि अभियुक्त लूट हत्या जैसे संगीन अपराधों के लगभग 2 दर्जन मुकद्दमे पंजीकृत में वांछित चल रहा था और इसपर 25 हजार का इनाम थ।
गौतमबुद्धनगर में एनकाउंटर का दौर लगातार जारी है, बदमाश वारदात को अंजाम देते है लेकिन गौतमबुद्धनगर पुलिस इसका जवाब गोली दे देती है जी हाँ जमीन पर घायल अवस्था में पड़े बदमाश को इलाज के लिए उठाकर ले जाती पुलिस की ये तस्वीर ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना पुलिस की है जहां बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है।
मुठभेड़ में घायल बदमाश दरअसल दीपक हापड है जोकि कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी गैंग का ईनामी बदमाश है। नोएडा- ग्रेटर नोएडा में लगभग 2 दर्जन हत्या व लूट के मुकद्दमे इसपर पंजीकृत है और ये 25 हजार के इनाम के साथ वांछित था। आपको बता दें कि पुलिस को इनपुट मिला कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए दो बदमाशों का मूमेंट है, तो दादरी पुलिस ने बाईपास रॉड पर बिसाहड़ा गांव के पास चैंकिंग शुरू करदी।
अमृतसर में बम विस्फोट कर पूरे देश को डराने वाले ‘स्लीपर सेल’ किस तरह जीते है जिंदगी
तभी बाइक पर सवार दो अभियुक्त आते दिखाई दिए पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ये फायरिंग करते भागने लगें, पुलिस ने इनका पीछा का क्रॉस फायरिंग की दीपक घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा, जबकि इसका एक साथी सुनील अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कर फरार अभियुक्त की तलाशी के लिए कॉम्बिंग कर रही है।
वही पुलिस के आलाधिकारियों की माने तो घायल बदमाश दीपक हापड पर लगभग 2 दर्जन मुकद्दमे दर्जन है। और यह 25000 हजार इनाम के साथ वांछित चल रहा था। पुलिस ने इनके पास से बाइक, एक देशी तमंचा, व कुछ कारतूस बरामद किए हैं । वही फरार अभियुक्त की तलाशी के लिए कॉम्बिंग कर रही है।