मां-बेटे के रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर, जिसे पढ़कर भी नहीं होगा यकीन
रिपोर्ट- कुलदीप अवस्थी
झांसी। झांसी जिले के सीपरी थाना क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने वृद्ध मां की हत्या कर दी और बाद में थाने जाकर अपने विरोधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।
जांच के दौरान कुछ ऐसे तथ्य सामने आए जिन्हें गौर करने के बाद पुलिस ने असली हत्यारे को पकड़ लिया। इसके बाद जो कहानी सामने आयी उसने सभी के होश फाख्ता कर दिए।
पुलिस की गिरफ्त में आया भगवान दास 55 साल का है। बावजूद इसके भगवान दास के इरादे काफी खौफनाक है। भगवान दास ने अपने विरोधियों को झूठे केस में फंसाने के लिए अपनी वृद्ध मां के सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी।
घटना बीती 3 नवम्बर की है। जब भगवान दास ने अपनी मां राजकुमारी को शराब के नशे में धक्का दे दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। बाद में भगवान दास ने घटना को दूसरा रूप देते हुए अपने विरोधी सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया।
एसएसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पाडरी में बीती 3 नवम्बर को वृद्ध महिला की हत्या का मामला सामने आया था। जिसके बाद मृतका के पुत्र भगवान दास की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया।
फरियाद करने गए युवक से एसडीएम ने की बदसलूकी
एसएसपी ने बताया कि जब मामले की जांच गहरायी से की गई तब सामने आया कि शराब के नशे में धुत होकर भगवान दास ने ही हत्या कर दी और गुमराह करने के लिए बड़ा पत्थर सिर पर पटक दिया।
विनोद कुमार सिंह – एसएसपी झांसी
SSP की इस मुहीम से रूकेगा सोशल मीडिया पर अपराध
खुलासा करने वाली टीम- कोतवाली प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी, सीपरी बाजार थाना अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, रविशंकर निराला, राजीव यादव, मनोज कुमार और सत्यपाल ने मामले की जांच के दौरान आरोपी भगवान दास को गिरफ्तार किया।
देखें वीडियो:-