SSP की इस मुहीम से रूकेगा सोशल मीडिया पर अपराध

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। देश में बच्चियों के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। और खासकर सोशल मीडिया पर बच्चियों को फंसा कर उनके साथ अपराध बढ़ रहा है। जिसके चलते गाजियाबाद पुलिस ने एक मुहिम शुरू की है।

एसएसपी

गाजियाबाद पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर है। एसएसपी वैभव कृष्ण की निगरानी में एक मुहिम शुरू की गई है। इस मुहिम के तहत सोशल मीडिया सेल के लोग बच्चों को सोशल मीडिया पर आगाह कर रहे हैं।

पुलिस वाले दोस्त बनकर सोशल मीडिया पर बच्ची और युवतियों से बात करके इस बात की जागरूकता फैला रहे हैं, कि वह किसी के झांसे में ना आएं। सोशल मीडिया पर अक्सर बच्चों और युवतियों को फंसा कर उनके साथ अपराध बढ़ रहा है। खासकर शादी का झांसा देने या फिर दोस्ती करके रेप करने जैसी वारदातों में इजाफा हुआ है। जिसको देखते हुए यह मुहिम चलाई गई है।

दुष्कर्मी सिपाही को उम्रकैद, तीन साल पहले किया था नाबालिग से बलात्कार

गाजियाबाद एसएसपी का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चियों और युवतियों के साथ अपराध बढ़ने की खबरें लगातार आ रही थी। जिसके चलते यह मुहिम शुरू की गई है।

LIVE TV