जानिए अर्जुन को किसके साथ काम करना लग रहा सौभाग्य की बात

मुंबई| अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी 12वीं फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वान्टेड’ की शूटिंग पूरी कर ली है और इस फिल्म को उन्होंने ‘विशेष’ बताया है। अर्जुन का कहना है कि निर्देशक राज कुमार गुप्ता के साथ काम करना उनके लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है।

अर्जुन मे सोमवार सुबह ट्विटर पर गुप्ता के साथ खुद की एक तस्वीर साझा की। गुप्ता ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘रेड’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।

‘द बिग बैंग थ्योरी’ का फिनाले भावुक कर देने वाला होगा : जॉनी गैलेकी

उन्होंने तस्वीर के साथ शीर्षक लिखा, “कुछ सफर बहुत खास होते हैं क्योंकि टीम और लोगों के प्रयास एक विजन को पूरा करने में लगे होते हैं..जैसा कि आज मेरी 12वीं फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वान्टेड’ की शूटिंग पूरी हुई है तो मैं सिर्फ यह कहना चाहूंगा कि राज कुमार गुप्ता सर, आपके और आपकी टीम के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है।”

सारा का टूटा दिल करना चाहती थी रणवीर कपूर से शादी, वीडियो में खोला राज

अर्जुन ने कहा, “देश के कई गुमनाम नायकों की कहानियों और उन किरदारों को बताए जाने की जरूरत है।”

‘इंडियाज मोस्ट वान्टेड’ में अर्जुन एक खुफिया अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म को नेपाल और दिल्ली में शूट किया गया है। फिल्म एक गुप्त मिशन के दौरान आतंकी का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने को लेकर है।

फिल्म 24 मई 2019 को रिलीज होगी।

LIVE TV