अपना अधिकार ना मिलने से नाराज किसानों ने विधायक पर बरसाए टमाटर
रिपोर्ट- जावेद
गाजियाबाद के लोनी में मंडोला के किसान पिछले करीब 1 साल से धरना प्रदर्शन करते हैं। किसानों की मांग है कि उन्हें मंडोला आवासीय योजना के तहत सही मुआवजा नहीं मिला।
जबकि उनकी जमीनों को सरकार ने अधिग्रहित कर लिया। इसी मुआवजे की मांग को लेकर किसान लगातार आंदोलनरत रहे हैं। किसानों के इस धरने पर कई बड़े नेता आ चुके हैं।
गाजियाबाद के लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी आज मंडोला गांव में पहुंचे थे लेकिन किसानों के धरने पर नहीं पहुंचे। इसी बात पर किसानों ने उनका विरोध कर दिया। काली पट्टी और काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया गया। यही नहीं सड़े टमाटर भी गाड़ी पर फेंके गए।
प्रभारी सीएमओ की पेड़ से लटकती मिली लाश, पत्नी ने किया खुलासा
यही देख विधायक नंदकिशोर गुर्जर इसके बाद वापस चले गए। किसानों का कहना है कि हाल ही में नंदकिशोर गुर्जर ने उनकी एक यात्रा का विरोध किया था। जिससे किसान आहत थे।