Big Boss-12: गेम के दौरान प्रीति जिंटा ने दिलाई सलमान को ऐश्वर्या राय की याद
मुंबई.रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में धमाकेदार एंट्री होने वाली है। सुपरस्टार सलमान खान हर वीकएंड के जरिए टेलीविजन के दर्शकों से रूबरू होकर उनका जमकर मनोरंजन करते हैं।
इस हफ्ते सलमान खान अकेले नहीं बल्कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ भी नजर आई। दोनों की केमिस्ट्री खूब जमी और ये एक-दूसरे के साथ मजेदार गेम खेलते देखे गए। शनिवार को सलमान खान के साथ मस्ती करने के बाद आज प्रीति जिंटा कंटेस्टेंट्स के लिए स्पेशल टास्क लेकर आई हैं।
रणवीर-दीपिका की शादी में बॉलीवुड से शामिल होंगे सिर्फ ये चार लोग
सलमान और प्रीती ने फिर एक गेम खेला गेम के मुताबिक, प्रीति जिंटा ने एक गाने के डांस स्टेप दिए, जिसे सलमान खान को पहचानना था।अपने ही अंदाज में अदाएं दिखाते हुए प्रीति ने स्टेप दिखाए, लेकिन सलमान इसे पहचान नहीं पाए.
उसी वक़्त जब प्रीटी अपने हाथो से बता रही थी तो सलमान को ऐश्वर्या राय के मशहूर गाने निवोड़ा निवोड़ा की याद आ गई और सलमान मुस्कुराने लगे.
प्रीति के टेस्ट में सलमान फेल हुए। हालांकि, बाद में उन्होंने गाना पहचान ही लिया, जो प्रीति की फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ का था।
https://www.instagram.com/p/Bp_3DmGnrbV/?utm_source=ig_embed
बॉलीवुड के बद्री ने लगाई अपने रिश्ते पर मुहर, जल्द आएगी दुल्हनिया
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए चार (रोमिल, दीपक, सोमी और सुरभि) कंटेस्टेंट को खुद को नॉमिनेशन से बचाने का मौका दिया। बिग बॉस ने नॉमिनेट कंटेस्टेंट रोमिल, दीपक, सोमी और सुरभि को अपनी जगह किसी और को नॉमिनेट करने का मौका दिया। ऐसे में दीपक ने जसलीन. रोमिल ने सृष्टि, सुरभि ने रोहित और सोमी ने शिव को चुना। इसके बाद इन चारों पर आटा, सड़े टमाटर और गोबर डाला गया।
वैसे तो प्रीति इस शो पर अपनी नई फिल्म भैय्याजी सुपरहिट का प्रमोशन करती दिखाईं दी। वहीं हर बार की तरह इस बार भी नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ उनके फैंस के दिलों की धड़कने भी बढ़ गई है, लेकिन सामने आ रही जानकारी की माने तो सलमान इस हफ्ते घर से किसी को भी बेघर नहीं करने वाले है।