बॉलीवुड के बद्री ने लगाई अपने रिश्ते पर मुहर, जल्द आएगी दुल्हनिया
मुंबई| बॉलीवुड के बद्री इन अपनी स्कूल फ्रेंड नताशा दलाल को डेट कर रहे हैं, अभिनेता वरुण ने नताशा से अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ शो में पहुंचे वरुण ने नताशा के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।
शो में करण जौहर ने वरुण से नताशा के साथ आउटिंग के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि आप दोनों ‘हैप्पी फ्रेंड’ की तरह लगते हैं, तो वहीं वरुण ने करण को सही करते हुए कहा- ‘हैप्पी कपल’. वरुण ने कहा, ‘मैं नताशा को डेट कर रहा हूं. हम कपल हैं. मैं नताशा से शादी करने की प्लानिंग कर रहा हूं.’
जब करण ने वरुण से पूछा कि वो शादी कब करेंगे तो इस पर वरुण ने कहा- मैं किसी भी सेलेब्रिटी कपल से के साथ कॉम्पीटिशन नहीं कर रहा हूं. वरुण के इस जवाब पर करण ने कहा, ‘जिस दिन तुम्हारी शादी होगी, वो दिन मेरे लिए बहुत इमोशनल होगा. मुझे लगेगा जैसे मैं अपना बेटा खो रहा हूं, उस दिन मैं ‘कभी खुशी कभी गम’ का थीम सॉन्ग ‘मेरी सासों में तू हैं समाया’ गाऊंगा. मैं और डेविड जी अपने हाथ में आरती की प्लेट भी लेकर खड़े होंगे.’
अभिनेता वरुण धवन इस साल निकलोडियन किड्स चॉइस अवार्ड्स में प्रस्तुति देने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
वरुण ने कहा, “निकलोडियन किड्स चॉइस अवार्ड्स में फिर से प्रस्तुति देने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। हमारे पास इस साल को लेकर कई सारी योजनाएं हैं, जो न केवल बच्चों का मनोरंजन करेगी, बल्कि उन्हें सशक्त भी बनाएंगी।”
रणवीर-दीपिका की शादी में बॉलीवुड से शामिल होंगे सिर्फ ये चार लोग
निकलोडियन किड्स चॉइस अवार्ड्स के लिए बच्चों को अपने पसंदीदा के लिए वोट करने का मौका मिलेगा।
इस साल अवार्ड समारोह दिसंबर में आयोजित होगा।