‘स्टार वार्स’ सीरीज में नजर आएंगे डिएगो लुना

लॉस एंजेलिस| मेक्सिकन अभिनेता डिएगो लुना ‘स्टार वार्स’ की नई सीरीज में नजर आएंगे, जो ‘रोग वन : अ स्टार वार्स स्टोरी’ का प्रीक्वल होगी। वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, लुना एक बार फिर विद्रोही जासूस कैसियन एंडर की भूमिका में नजर आएंगे।

 Star Wars Rogue One: Diego Luna

लुना (38) ने कहा, “‘स्टार वार्स’ से फिर से जुड़ना मेरे लिए बहुत खास है। हमने साथ में जो शानदार काम किया और इस सफर के दौरान जो अच्छे संबंध बने, उससे जुड़ी मेरी कई यादें हैं। आगे हमारे लिए एक बेहतरीन एडवेंचर है और यह नया रोमांचक प्रारूप हमें इस चरित्र को गहराई से उभारने का मौका देगा।”

अर्जुन ने कुछ इस अंदाज में किया पापा बोनी कपूर को विश, देखें तस्वीरें

इस सीरीज का प्रसारण डिज्नी के आगामी स्ट्रीमिंग सर्विस पर होगा।

LIVE TV