चुनाव से पहले एग्जिट पोल पर कड़ाई से रहेगा प्रतिबंध, चुनाव आयोग ने दिए सख्त निर्देश

नई दिल्ली।  राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना राज्याें में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में होना है।

चुनाव से पहले एग्जिट पोल पर कड़ाई से रहेगा प्रतिबंध, चुनाव आयोग ने दिए सख्त निर्देश

पहले चरण का मतदान 12 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है।  मध्य प्रदेश और मिजोरम में मतदान में 28 नवंबर को मतदान हाेगा। वहीं राजस्थान और तेलंगाना में मतदान 7 दिसंबर को होगा।

सभी राज्यों में मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा की जाएगी। एेसे में भारतीय निर्वाचन आयोग ने एक एडवाइजरी जारी की है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं का काम सिर्फ राहुल का स्तुति गान करना : भाजपा

चुनाव आयोग की एडवाइजरी में जनप्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 126 ए की उपधारा (1) जिक्र किया गया है।  इसके तहत अागामी 12 नवंबर को सुबह 7 बजे से लेकर 7 दिसंबर 2018 को शाम 5.30 बजे तक कोर्इ भी इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल को प्रसारित व मुद्रित नहीं कर सकेंगे।

जम्मू एवं कश्मीर : मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

हर चरण के मतदान से 48 घंटे पहले और मतदान के लिए निर्धारित समयावधि तक चुनाव से जुड़ी किसी भी प्रकार की रायशुमारी के परिणामों या किसी चुनाव सर्वेक्षण के प्रसारण व मुद्रण पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

LIVE TV