योगी सरकार में नहीं थम रही दरिंदगी, फिर एक वहशी ने किया दिल दहलाने वाला अपराध
रिपोर्ट—आर.बी द्धिवेदी
एटा। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ मासूम बच्चियों और छात्राओ के साथ रेप की जघन्य घटनाओ को लेकर कितने ही गंभीर कयों न हों लेकिन मासूमों के साथ रेप की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है और दरिंदगी की हद पार करते हुए 4 बर्ष की मासूम की रेप के बाद हत्या कर दी है।
ताजा मामला एटा के थाना निधौलीकलां क्षेत्र के पिपहरा गाँव में सामने आया है, जहा एक पहली क्लास की 4 बर्षीय मासूम छात्रा के साथ दरिंदगी की हद पार करते हुए दरिंदे ने रेप के बाद मासूम की हत्या कर दी और शव को प्लास्टिक के बैग में भर कर घर के बाहर फेंक कर अज्ञात आरोपी फरार हो गया, एसएसपी, एएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गई है।
दिवाली पर संत समाज ने किया इस खूनी अंधविश्वास का विरोध
एटा में दिवाली की रात चार साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामनें आया है। थाना निधौलीकलॉ के पिपहरा गॉंव में 4 वर्षीय मासूम बच्ची के पिता की 8 माह पूर्व मौत हो चुकी है। जिसके चलते ये अनाथ बच्ची अपने चाचा के यहॉं रहती थी। मासूम बच्ची पिपहरा गाँव के प्राइमरी स्कूल में कक्षा एक में पढ़ती थी और कल रात से रहस्यमय ढंग से लापता हो गयी थी।
लोकगायक छैला बिहारी के घर के बाहर गोलीबारी
मासूम के अचानक दिवाली की रात गायब हो जाने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुरान नहीं लग सका। मासूम बच्ची के शरीर पर मिली चोटों से उसके साथ पहले दुष्कर्म किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है और दुष्कर्म के बाद हत्या कर हत्यारे ने बच्ची के शव को प्लास्टिक बैग में रखकर घर के बाहर फेंक दिया था। आज सुबह बच्ची का शव घर के बाहर मिलने से पूरे गॉंव में सनसनी फैल गयी और घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जॉंच में जुट गये। एस एस पी का कहना है कि बच्ची के शरीर पर चोट के निशान मिले है और शव को पीएम के लिए भेंजा जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मासूम की हत्या के बाद मामला दर्ज कर जॉंच शुरु कर दी है। वहीं इस सनसनीखेज घटना के बाद एस एस पी ने घटना के जल्द खुलासे की बात कही है।
वहीं बताया जाता है कि जनपद एटा के थाना निधौलीकलां क्षेत्र में 4 वर्षीय मासूम बच्ची रात को दीपावली त्योहार पर पटाखे और फूलझरी जलाने के बाद सुकून से अपने भाइयों के साथ अलग कमरे में सो रही थी, तभी देर रात्रि में किसी अज्ञात वहशी दरिंदे आरोपी ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बना डाला और बदहवास हालत में उसके शव को पशुओ की चारा खाने वाली लडोनी में फेंक गया।
वहीं एसएसपी द्वारा बताया गया कि मासूम बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर भी काफी चोटें आई है, मृतका का पोस्टमार्टम के बाद जांच में जो तथ्य आएंगे उनको जांच में लेकर कार्यवाहीँ होगी। बताया जाता है कि मासूम के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें आने से बच्ची ने दम तोड़ दिया और आरोपी ने मासूम को बदहवास हालत में बच्ची के शव को फेंक कर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर कर रही है। वहीं एसएसपी अशीष तिवारी मामले को जल्द खुलासे की बात कह रहे है।