निर्मला सीतारमण अरुणाचल में जवानों संग मनाएंगी दिवाली

ईटानगर| रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी दिबांग घाटी जिले में जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचेंगी।

NIRMLA SITARAMAN

रक्षा मंत्रालय ने सोमवार रात सीतारमण के दौरे की पुष्टि करते हुए ट्वीट कर कहा, “हमारे जवानों के परिवारों के साथ दिवाली का जश्न मनाने की परंपरा जारी रखते हुए निर्मला सीतारमण इस साल दिनजन (असम), एंड्रा ला-ओमकर और अनिनी (अरुणाचल प्रदेश) में दिवाली का जश्न मनाएगी।”

अधिकारी ने मंगलवार सुबह बताया कि इस दौरान उनके साथ पूर्वी सेना के कमांडर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी होंगे। उन्हें रक्षा तैयारियों और क्षेत्र में सेना द्वारा बुनियादी ढांचे में सुधार संबंध तैयारियों से वाकिफ कराया जाएगा।

डीएम की अभद्र भाषा शैली से परेशान डॉक्टरों के समूह ने दिया त्यागपत्र

उन्होंने कहा, “वह इस क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर सकती हैं और बुधवार को एंड्रा ला-ओमकर और अनिनी में सैनिकों से मिलेंगी।”

LIVE TV