जबरदस्त एक्शन से भरपूर है 2.0 Trailer, 500 करोड़ का बजट
मुंबई.साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत और अक्षय की फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज हो गया हैं. ये फिल्म अपने बड़े बजट और वीएफएक्स के कारण लंबे समय से चर्चा में हैं. अक्षय कुमार इसमें विलेन के रूप में नजर आएंगे.
फिल्म का ट्रेलर दिवाली से 3 दिन पहले 3 नवंबर को रिलीज किया गया. इससे पहले मेकर्स ने फिल्म के कुल 6 नए पोस्टर्स एक के बाद एक जारी किए हैं. इनमें अक्षय कुमार और रजनीकांत के डेडली लुक को दिखाया गया है.
सुबह से ही सोशल मीडिया पर 2point0 Trailer Launch और 2point0 Trailer Day नाम के हैशटैग से ट्रेंड कर रहा है.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के मौके पर सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा विलेन का रोल निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी पहुंचे.
यहां फिल्म के मेकर्स समेत अन्य स्टार कास्ट भी शामिल हुए. यह साल 2010 में आई फिल्म ‘रोबोट’ का दूसरा पार्ट है. इस फिल्म में भले ही लीड रोल सुपरस्टार रजनीकांत कर रहे हों, लेकिन विलेन का किरदार निभा रहे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ‘सेंटर ऑफ अट्रैक्शन’ होंगे.
सह अभिनेत्रियों की शादी की सुन भावुक हुए किंग खान
तकरीबन 500 करोड़ रुपये के बजट से बन रही यह फिल्म वीएफएक्स से लबरेज होगी. यह कई मामलों में भारत की सबसे एडवांस फिल्म है. इसके अलावा यह भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म भी होगी.
बता दें कि 2.0 रजनीकांत की फिल्म एंथरिन का ही सीक्वल है. पिछली फिल्म में भी रजनीकांत ने रोबोट का किरदार निभाया था. हालांकि इस बार उन्हें काफी मॉर्डन और एडवांस लुक दिया जाएगा.