बांग्लादेश : शेख हसीना ने मुख्य विपक्षी गठबंधन के साथ वार्ता की
ढाका। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिसंबर में होने वाले आम चुनावों के मद्देनजर नवगठित विपक्षी गठबंधन के नेताओं के साथ बातचीत की। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हसीना के आधिकारिक निवास में यह बहुप्रतीक्षित वार्ता चार घंटे चली और रात ग्यारह बजे समाप्त हुई।
हसीना की सत्तारूढ़ सत्तारूढ़ बांग्लादेश अवामी लीग पार्टी ने मंगलवार को वार्ता के लिए ‘जातिया ओइक्या फ्रंट’ (युनाइटेड नेशनल फ्रंट) गठबंधन को आमंत्रित किया था।
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की अगुवाई में यह गठबंधन अक्टूबर में गठित किया गया।
‘भगवान राम’ चुनाव जीतने में नहीं करेंगे भाजपा की मदद : फारूक
बीएनपी के प्रवक्ता मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने हालांकि हसीना के निवास से रवाना होते समय मीडिया को बताया कि वार्ता का कोई खास नतीजा नहीं निकला।
वहीं, गठबंधन के नेता कमाल हुसैन ने कहा कि बैठक ‘अच्छी’ रही और कहा कि इसका अच्छा परिणाम निकलेगा।