नारंगी शूट में दीपिका ने की शादी की पहली रस्म पूरी, तस्वीर Viral

मुंबई.बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तैयारी हो रही है. ऐसे में अब ये इंतजार ख़त्म हो गया हैं और अब तो रस्में में शुरू हो गयी है. जिसकी तस्वीरें में सामने आ गयी हैं.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे. अब दोनों शादी के बंधन में बंध रहे हैं. दोनों की शादी का समारोह 14 और 15 नवंबर को संपन्न होगा.

https://www.instagram.com/p/BpqynOlFoZO/?utm_source=ig_embed

इससे पहले दीपिका पादुकोण के बेंगलुरु स्थ‍ित घर में शादी से पहले की पूजा-पाठ का आयोजन किया जा रहा है. दीपिका ने पारंपरिक नंदी पूजा में हिस्सा लिया. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

‘काल भैरव रहस्य 2’ के लिए इस अभिनेता ने पानी के अंदर की शूटिंग

दीपिका पादुकोण एक तस्वीर में जहां पूजा करती हुई दिख रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वह सभ्यसाची की नारंगी रंग का शूट पहना हुआ है. वह अपने दोस्तों के साथ फोटो खिंचवाती हुई काफी स्माइल कर रही थी.

इन तस्वीरों को दीपिका की स्टाइलिस्ट शलीना नतानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तस्वीरों साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि, “एक नई शुरुआत.”

शलीना ने लिखा है- “आपको सबसे ज्यादा प्यार. इस सबकी शुरुआत के लिए इंतजार नहीं कर सकती. आप दुनिया में सबसे ज्याद खुशियों की हकदार हैं.”

सूत्रों के अनुसार, रणवीर और दीपिका पादुकोण की शादी भारत में नहीं बल्कि विदेश में होगी. रणवीर-दीपिका डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं और यह शादी इटली के ‘लेक कोमो’ में होगी. कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी में 30 गेस्ट होंगे.

LIVE TV