वर्किंग मॉम हैं तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, बच्चों से बॉन्डिंग होगी स्ट्रोंग

आजकल घर की जिम्मेदारी और मां होने का कर्तव्य एक साथ ही काफी महिलाओं को निभाना ही पड़ता है। इस बीच में कई बार आपको अपनी बच्चों के लिए समय नहीं मिलता है तो कई बार आप अपने ऑफिस का काम समय पर नही कर पाती हैं। इस मुश्किल की घड़ी को किस तरह से समेटे ऐसे में यह काफी मुश्किल और दर्दनाक बन जाता है। इसी कारण बच्चों से आपकी बॉन्डिंग नहीं बन पाती है और बच्चें आपसे दूर होने लगते हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि तरह से आप अपने बच्चों पर भी ध्यान दें और नौकरी पर भी ध्यान दें।

महिलाओं

स्मार्ट फोन
आज के समय सबसे बड़ी मुसीबत तो यह फोन है जो किसी को भी अपना काम ठीक से नहीं करने देते हैं। अहर आप घर में हों और खासकर के अपने बच्चों के साथ तो ध्यान दें कि आपको फोन का इस्तेमाल नहीं करना है। इस दौरान आपको सिर्फ और सिर्फ अपने बच्चें पर ही ध्यान देना है। उसकी बातों को सुनना और समझना है साथ ही आपनी बात को भी उनको समझाना है। आप जितना ज्यादा स्मार्ट फोन से दूर रहेंगे उतना ही आपकी आपके बच्चें से नजदीकी बढ़ेगी।

कुछ इस तरह ऑफिस के माहौल को बनाएं मजेदार

वीडियो और कॉलिंग द्वारा कम करें दूरी
माडर्न टेक्नोलाजी ने हमें कई तरह की सहुलियतें दी हैं। इसलिए इसका पूरा लाभ उठाना ही समझदारी है। कहने का मतलब यह कि अगर ऑफिस से घर लौटने में देर हो रही है, तो बच्चों के साथ व्हाट्सएप, स्काइप जैसे एप्स के जरिए जुड़ें और उनसे बातचीत करें। साथ ही उनके साथ वीडियो चैट भी करें ताकि बच्चों से दूर होने का एहसास आपको ज्यादा परेशान न करे। हालांकि ऑफिस में बिजी होते हुए ये सब मुश्किल हो सकता है। लेकिन आप अपने बच्चों को कह सकती हैं कि वे स्काइप या व्हाट्सएप के जरिए सभी जरूरी मैसेज आपको बताएं ताकि उन्हें कोई समस्या हो तो आप उसे जान व समझ सकें।

महिलाओं

घर के उपायों से करें अपने मुंह के छालों का सरल उपचार

शॉपिंग करें कम
महिलाओं को कुछ भी खरीदने का काफी शौक होता है। हांलाकि इस बात से कोई इंकार नहीं है कि शॉपिंग करने से अलग ही शांति मिलती है। लेकिन जब बात हो अपने बच्चों के समय देने की तो आपको कुछ पल के लिए अपनी शॉपिंग वाली भावनाओं को दूर रख अपने बच्चों पर ध्यान देना होगा। ज्यादा ही जरूरी हो तो आप आइलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। इससे आपका समय भी बचेगा और आपको अपने बच्चों के साथ समय बिताने का भी मौका मिल जाएगा।

LIVE TV