वकील ने किया फर्जीवाड़ा, 25 बीघा जमीन कराई सास के नाम

रिपोर्ट- विशाल सिंह

गोण्डा। कचहरी में एक वकील की काली करतूत सामने आयी है। इस दबंग वकील ने कानून के आंख में धूल झोंकते हुए फर्ज़ी तरीके से एक अन्य वकील के 25 बीघे जमीन को हड़प लिया है। साज़िश रचकर आरोपी वकील बृजेश अवस्थी ने अपने सहयोगी वकील आशीष दीक्षित के साथ 25 बीघे जमीन के दस्तावेजो में हेराफेरी कर अपने सास के नाम कर दिया। इस साज़िश को आरोपी वकील ने सन 2014 में अपने सहयोगी के साथ मिलकर रची।

लल्लन सिंह

फिलहाल इसका खुलासा तब हुआ जब आरोपी वकील की सास का नाम सामने आ गया। वकील की सास का नाम आने के बाद जब दस्तावेजो में नामों का बदलाव होने का समय हुआ तो लेखपाल के जांच बाद इस साजिश का भंडाफोड़ हुआ। साज़िश का पता चलते ही पीड़ित वकील और गोण्डा कहचरी के कई अन्य वकीलों ने दबंग वकील के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और लामबंद हो जिले के एसपी लल्लन सिंह के पास पहुँचे और लिखित शिकायत की।

पीड़ित वकील ने बताया कि दबंग वकील बृजेश अवस्थी पर इस तरह के कई फर्ज़ी मामलों के आरोप है। उन्होंने मेरे 25 बीघे जमीन को अपने सास की नाम जालसाजी से दर्ज करा लिया है जिसका फाइल और रिकॉर्ड गायब है।

वहीं इस पूरे वाक्य से नाराज वकीलों ने बार एसोसिएशन में भी दबंग अधिवक्ता बृजेश अवस्थी के खिलाफ शिकायत की। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता का कहना है कि आरोपी वकील के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और इनका प्रैक्टिस लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

मंत्री रविशंकर प्रसाद से रूठे शशि थरूर, कहा ‘हत्यारोपी’ की टिप्पणी पर मांगे माफ़ी

जिले के एसपी लल्लन सिंह ने कानून के रक्षक आरोपी वकील द्वारा किए गए इस करतूत को गंभीरता से लेते हुए नगर कोतवाली को आरोपी वकील के खिलाफ धारा 419 व 420 के तहत किया मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिए है।

LIVE TV