जौनपुर: रक्षाबंधन पर दुखद हादसा, बहन से राखी बंधवाकर लौट रहे युवक की मौत, ऐसा हुआ हादसा

जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के पास शनिवार (9 अगस्त 2025) रात करीब 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। रक्षाबंधन के पर्व पर अपनी बहन से राखी बंधवाकर घर लौट रहे पवन कुमार दुबे उर्फ नन्हे (42) की बाइक कुत्तों के झुंड के पीछा करने से अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तरहठी मार्ग पर हुआ, जब पवन अपनी बाइक से तेज रफ्तार में कुत्तों से बचने की कोशिश कर रहे थे।

पवन कुमार दुबे, जो मनोरथपुर तरहठी गांव के निवासी और छोटेलाल दुबे के बेटे थे, कोलकाता में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे और वहां प्राइवेट नौकरी करते थे। रक्षाबंधन के लिए वे अपने पैतृक गांव आए थे और सुजानगंज के बेलवार में अपनी बहन के घर राखी बंधवाने गए थे। रात में घर लौटते समय कमालपुर गांव के पास कुत्तों के झुंड ने उनकी बाइक का पीछा किया। कुत्तों से बचने के लिए पवन ने बाइक की रफ्तार बढ़ाई, लेकिन इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट लगी और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों में शोक, पुलिस की कार्रवाई
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पवन की जेब से मिले मोबाइल के जरिए उनके परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पवन की पत्नी रीता, बेटी शिवानी (17), और बेटा अंशु (14) का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बाइक के पलटने से हादसा होने की बात सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

LIVE TV