अन्नाद्रमुक ने पार्टी नेताओं को उपचुनाव से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी

चेन्नई| सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) पार्टी ने सोमवार को 20 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर पार्टी के विभिन्न नेताओं की भूमिका तय कर दी है। निर्वाचन आयोग ने हालांकि मतदान तिथियों या उपचुनाव से संबंधित कुछ भी नहीं घोषित किया है।
अन्नाद्रमुक ने पार्टी नेताओं को उपचुनाव से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी
यहां जारी एक बयान में अन्नाद्रमुक ने समन्वयक व उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम समेत कई पार्टी नेताओं को सौंपी गई जिम्मदारियों का ऐलान किया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची में कांग्रेस ने जारी किए 37 प्रत्याशियों के नाम

पिछले सप्ताह मद्रास उच्च न्यायालय ने तमिलनाड़ु के स्पीकर पी. धनपाल द्वारा अन्नाद्रमुक के 18 विधायकों को अयोग्य करने के फैसले को बरकरार रखा और दो विधायकों एम. करुणानिधि (तिरुवर) और ए.के. बोस (थिरुपरंकुन्द्रम) के निधन से कुल खाली सीटों की संख्या 20 हो गई।

च गए सीएम पलनीस्वामी, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दे दी राहत
18 अयोग्य विधायक अन्नाद्रमुक से दरकिनार कर दिए गए नेता टी.टी.वी. दिनाकरन से जुड़े हुए हैं।

LIVE TV