देश की जनता तैयार करेगी कांग्रेस का घोषणापत्र, अब तो लोकसभा में जीत पक्की!

नई दिल्ली कांग्रेस ने सोमवार को 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र तैयार करने में जनता से सुझाव लेने के लिए ‘जन आवाज’ की थीम के तहत एक वेबसाइट लांच की। यहां एक संवाददाता सम्मलेन में पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने जनता से सुझाव प्राप्त करने के लिए वेबसाइट ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट मैनीफेस्टो डॉट आईएनसी डॉट इन’ लांच की।

कांग्रेस का घोषणापत्र

उन्होंने कहा कि वेबसाइट में 16 भाषाओं का विकल्प है और सुझाव प्राप्त करने के लिए समर्पित व्हाट्सएप नंबर भी है। चिदंबरम ने कहा, “हमें आशा है कि लाखों लोग घोषणापत्र संबंधी परामर्श में भाग लेंगे।”

‘राम मंदिर को लेकर हिंदुओं का धैर्य दे रहा जवाब, अब कुछ भी हो सकता है’, जानें इस बयान के मायने

पूर्व मंत्री ने बताया कि कांग्रेस ने 201 9 के चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र लिखने का काम शुरू कर दिया है और कहा कि इसे तैयार करने के लिए 22 सदस्यीय समिति गठित की गई है।

चिदंबरम ने कहा, “एक अक्टूबर को परामर्श की प्रक्रिया शुरू हुई।” उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में कृषि, अर्थव्यवस्था, उद्योग और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) सहित 20 से अधिक विषयों को शामिल करने पर ध्यान दिया जाएगा।”

अपनी पूरी पलटन के साथ राहुल गांधी ने खोल दिया मोर्चा, अब पीएम मोदी की खैर नहीं?

चिदंबरम ने कहा, ” घोषणापत्र की तैयारी के लिए अब तक 30 से अधिक परामर्श हुए हैं और दिसम्बर के अंत तक और ज्यादा लगभग 150-160 हो जाएंगे।”

समिति द्वारा तैयार मसौदा घोषणापत्र पर कांग्रेस कार्यकारिणी समिति निर्णय लेगी। चिदंबरम ने कहा कि घोषणापत्र 2019 के चुनाव से पहले उचित समय पर पेश किया जाएगा।

LIVE TV