‘राम मंदिर को लेकर हिंदुओं का धैर्य दे रहा जवाब, अब कुछ भी हो सकता है’, जानें इस बयान के मायने
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने में देरी होने से हिंदू आपे से बाहर हो रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हिंदुओं का धैर्य जवाब दे गया तो क्या कुछ हो जाएगा, इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। मंत्री ने कहा, “नेहरू (जवाहरलाल) चाहते तो राम मंदिर का मुद्दा विवादित नहीं होता। फिर कांग्रेस ने समाधान के रास्ते बंद कर दिए। और जब अदालत इस मुद्दे पर सुनवाई करने वाली थी तो कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने वही किया।”
अपनी पूरी पलटन के साथ राहुल गांधी ने खोल दिया मोर्चा, अब पीएम मोदी की खैर नहीं?
उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने इसे हिंदू-मुस्लिम मुद्दा बनाने का निर्णय लिया है। भगवान राम हिंदुओं की आस्था का मुद्दा थे, हैं और हमेशा रहेंगे। अब हिंदुओं का सब्र जवाब दे रहा है। किसी को अंदाजा नहीं है कि अगर हिंदुओं का धर्य जवाब दे गया तो फिर क्या होगा।”
सब्र का बांध तोड़ आज से बिना इंजन वाली ट्रेन इस स्पीड पर दौड़ती आएगी नजर
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायाल ने अयोध्या मुद्दे की सुनवाई जनवरी 2019 तक के लिए टाल दी है।
देखें वीडियो:-