कैमरून के साथ लंदन में दोस्ताना मैच खेलेगा ब्राजील

ब्रासीलिया| ब्राजील की फुटबाल टीम 20 नवंबर को लंदन में कैमरून के साथ एक दोस्ताना मैच खेलेगी। ब्राजील फुटबाल संघ ने इसकी जानकारी दी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों टीमें पिछली बार 2014 विश्व कप में भिड़ी थीं। इसमें ब्राजील को 4-1 से जीत मिली थी।
 ब्राजील की फुटबाल टीम 20 नवंबर को लंदन में कैमरून
कैमरून के खिलाफ खेले जाने वाले दोस्ताना मैच से पहले ब्राजील 16 नवम्बर को लंदन में ही उरुग्वे से भिड़ेगी। कोच तिते इन दोनों मैचों के लिए जल्द ही अपनी टीम की घोषणा करेंगे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट टीम में चोटिल बेयरस्टो का स्थान लेंगे फोक्स

कोच तिते अगले साल होने वाले कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम को तैयार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट की मेजबानी ब्राजील ही करेगा।

यह भी पढ़ें:  इंग्लैंड टेस्ट टीम में चोटिल बेयरस्टो का स्थान लेंगे फोक्स

LIVE TV