इंग्लैंड टेस्ट टीम में चोटिल बेयरस्टो का स्थान लेंगे फोक्स
कोलंबो)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बेन फोक्स को चोटिल जॉनी बेयरस्टो के स्थान पर श्रीलंका दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बेयरस्टो के तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में वापसी पर भी संशय जताया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि टीम के साथ प्रशिक्षण के दौरान फुटबाल खेलते हुए 29 वर्षीय बेयरस्टो चोटिल हो गए थे। ऐसे में वह श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 मैच में भी इंग्लैंड के लिए नहीं खेल पाएंगे।
यह भी पढ़ें: मैं अब भी हर रन के लिए कड़ी मेहनत करूंगा : कोहली
इस सप्ताह 25 वर्षीय फोक्स की कोलंबो पहुचनें की संभावना है। उन्हें 2017-28 एशेज सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह मैदान पर नहीं उतर पाए थे।
यह भी पढ़ें: बैडमिंटन : फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में सायना नेहवाल
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार को खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 मैच के बाद छह नवम्बर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी शुरू होगी।