यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने पर DGP ने दिया यह बयान
रिपोर्ट- उमेश मिश्रा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस और आरक्षी पी.ए.सी. में सिपाही पदों पर सीधी भर्ती हो रही है। भर्ती के लिए परीक्षा 18 और 19 जून 2018 को होनी थी लेकिन ऑफ लाइन परीक्षा के अंतर्गत द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त कर दी गई थी।
निरस्त हुई परीक्षा का दोबारा आयोजन कराने की तारीख 25 और 26 अक्टूबर 2018 तय हुई थी। जिसके बाद कल के बाद आज परीक्षा का दूसरा और अंतिम दिन है।
आज उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती परीक्षा आज दो पाली में हो रही है। प्रथम पाली 10:00 बजे से दूसरी पाली 3:00 बजे से परीक्षा होगी। इसी परीक्षा सेंटरों के निरीक्षण करने निकले उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने आज गोमती नगर के विवेक खंड में टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज सेंटर पर पहुंचकर जायजा लिया।
परीक्षा केंद्र से निरीक्षण करने के बाद डीजीपी ने कहा की हम इस परीक्षा के बारे में बिलकुल सतर्क हैं और आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। कल परीक्षा के पहले दिन हुयी कुछ नक़ल और सॉल्वर गैंग के सदस्यों के पकडे जाने के सदर्भ में डीजीपी ने कहा की इस मामले में हमने एसटीएफ को दिशा निर्देशित कर दिया है और आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं।
संस्कारी पार्टी के असंस्कारी विधायकों की List में जुड़ा एक और गालीबाज विधायक का नाम
इसके बाद व्हाट्सएप पर हुए पेपर लीक सम्बन्ध में उन्होंने कहा कुछ खबर ऐसी मिली है की कल परीक्षा खत्म होने के 20 मिनट पहले एग्जाम सेंटर से वहाट्सएप पर पेपर लीक किया गया था, कल इस सम्बन्ध में हमने प्रदेश भर से दस गिरफ्तारियां की थी और उस पर आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं।