धान काटने गई लड़की को बंधक बना किया रेप

रिपोर्ट- सूरज मौर्या 

हाथरस। यूपी के हाथरस जिले के क़स्बा हसायन की एक किशोरी को एक युवक द्वारा अपने घर में बंधक बनाने और उससे साथ रेप करने का मामला सामने आया है।

rape

इस मामले में पीड़ित 16 वर्षीय किशोरी के पिता ने थाने में जो तहरीर दी है उसमे पड़ोस के मोहल्ले के एक युवक पर बहला फुसलाकर उनकी बेटी को अपने घर में बंधक बनाने और उसके साथ रेप करने का आरोप है।

किशोरी 23 तारीख को तब इस वारदात का शिकार हुई जब वह धान काटने की मजदूरी करके वापस घर लौट रही थी। आज इस मामले में उसके पिता ने उसके साथ थाने पर आकर तहरीर दी।

संस्कारी पार्टी के असंस्कारी विधायकों की List में जुड़ा एक और गालीबाज विधायक का नाम

पीड़ित किशोरी ने अपने साथ हुई घिनौनी हरकत बयान की है। वहीं एसपी का कहना है कि मुकदमा दर्ज करके मामले में जाँच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर इसमें आगे की कार्यवाही होगी।

LIVE TV