बिहार में हुआ सीटों का ऐसा बंटवारा कि लड़ने वाले को ही नहीं पता आखिर लड़ना कहाँ से है!
पटना। बिहार में 40 लोकसभा सीटों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को राजग के घटक दलों में शामिल लोकजनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने जहां अबतक सीटों के बंटवारे से संबंधित कोई चर्चा नहीं होने का दावा किया था.
वहीं बुधवार को इसके ठीक उलट जद (यू) ने कहा कि राजग में सीटों का बंटवारा हो चुका है और जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। जद(यू) नेता आऱ सी़ पी़ सिंह ने यहां राजग में सीटों के बंटवारे में किसी प्रकार के मतभेद से इंकार करते हुए कहा, “बिहार राजग में सीटों का बंटवारा हो गया है और राजग के बड़े नेता जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।”
इससे पूर्व मंगलवार को लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने स्पष्ट किया था कि अभी तक बिहार में सीट बंटवारे की कोई बात नहीं हुई है। उन्होंने लोजपा के लिए 40 सीटों में से सात पर चुनाव लड़ने का दावा भी किया था।
उन्होंने कहा था कि पहले भी लोजपा ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था और इस बार भी पार्टी सात सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी।
राहुल ने फिर पिटारे से बाहर निकाला राफेल डील का मुद्दा, मोदी सरकार के इस फैसले से जोड़ा
रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा था कि सीटों को लेकर अभी तक राजग के घटक दलों की बातचीत नहीं हुई है।
ममता ने CBI को दिया नया नाम “बीजेपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन”
उल्लेखनीय है कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा, रालोसपा और लोजपा मिलकर चुनाव लड़ी थीं, जबकि अब राजग में जद(यू) भी शामिल हो गया है।
देखें वीडियो:-