आप पार्टी के प्रत्याशी ने लोगों को लुभाने के लिए की एकदम नई नौटंकी, पूरे शहर में हो रही चर्चा
रिपोर्ट – अनुराग पाल
रुद्रपुर। आप पार्टी के प्रत्याशी की एकदम नई नौटंकी– प्रदेश में निकाय चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होते ही प्रत्याशी जी तोड़ मेहनत में लगे हुए हैं। सभी प्रत्याशी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हुए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है।
वहीं रुद्रपुर नगर निगम नामांकन के दौरान प्रत्यासी अलग ही रूप में नज़र आये जहा कांग्रेस और बीजेपी अपने समर्थकों संग ढोल नगाड़ो संग बड़ी बड़ी गाड़ियों में सवार हो नामाकन करने पहुच रहे थे वही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रामबाबू अपने नामांकन के दौरान कुछ अलग अंदाज में दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: महिलाएं ही नहीं पुरुष भी मी टू के शिकार
रामबाबू अपने समर्थकों संग बैल गाड़ी में नामांकन गेट तक पहुचे, जिसके बाद उन्होंने मेयर पद के लिए अपना पर्चा भरा, इससे पहले वो रोडवेज होते हुए शहर में बैल गाड़ी में बैठ अपना जलूस निकाल कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर चुके थे। बैलगाड़ी से नामांकन भरने पहुचे आप प्रत्याशी रामबाबू के जलूस की चर्चा आज दिन भर बाजार में होती रही।
यह भी पढ़ें: दबंगों के हौसले बुलंद, जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को सरेआम मारी गोली