ये है बीजेपी का 2019 के लिए सबसे कारगर हथियार, CM योगी इसे बता रहे जीत का “ब्रम्हास्त्र”

नई दिल्ली| सोमवार को लाजपत भवन में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र दिया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश युवाओं का प्रदेश है, यहां 23 करोड़ लोगों में 60 परसेंट लोग 40 वर्ष तक की आयु के हैं। इस कार्यक्रम में CM योगी का पूरा जोर सोशल मीडिया के चुनाव में बेहतर प्रयोग पर रहा।

ये है बीजेपी का 2019 के लिए सबसे कारगर हथियार, CM योगी इसे बता रहे जीत का "ब्रम्हास्त्र"

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आदेश दिया है कि वे बीजेपी के अच्छे कार्यों की वीडियो और अन्य तरीकों से सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। बीजेपी की जनहितकारी योजनाओं को लोगों तक पहुँचाना ही एकमात्र लक्ष्य बनायें।

चुनाव में जाने से पहले सोशल मीडिया पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि युवा कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करें, योजनाओं के लाभ मिलने के बाद उनकी जिंदगी में आए बदलावों के बारे में पूछे।

मोबाइल फोन पर वीडियो बनाएं और सोशल मीडिया पर वायरल करें ताकि सभी को भाजपा की उपलब्धियां पता चल सकें। यह इतना बड़ा अभियान होगा कि अगर ठीक से कर गए तो कोई भी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत को रोक नहीं पाएगा।

https://livetoday.online/travelers-will-enjoy-the-train-without-an-engine-train-soon-swanky-t-18-train/309647

सीएम योगी ने कहा कि युवा कार्यकर्ताओं को देशहित में जरा भी संकोच नहीं करना चाहिए। 25 वर्ष की आयु में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद ने आजादी की ज्वाला जलाई थी और अपना बलिदान दे दिया था।

युवा अपनी जड़ों को पहचाने और आगे आकर कार्य करे। भाजयुमो के युवा कार्यकर्ता अपनी टीम बनाएं। जिस तरह भाजपा संगठन की टीमें हैं, उसी तरह भाजयुमो भी प्रदेश के 1।60 लाख बूथों पर अपनी टीम बनाएं। प्रत्येक टीम में 22 से 25 लोगों को जोड़े।

भाजपा की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाएं। भाजपा के समानांतर भाजयुमो की टीम भी खड़ी हो गई तो भाजपा को आगामी लोकसभा में कोई रोक नहीं पाएगा।

 

LIVE TV