जल्द ही बिना इंजन की ट्रेन में सफर का आनंद लेगे यात्री…’Swanky T 18 train’ , देखें वीडियो

रजत शुक्ला 

भारत सरकार ने रेल का विस्तार करने के लिए एक अहम फैसला लिया है। जिस फैसले से भारतीय रेल के इतिहास को गति तो मिलेगी ही साथ ही अपने देश का नाम भी विदेशों तक जाएगा।

रेल

भारतीय रेल में एक नए युग की शुरुआत का शंखनाद हो चुका है। जल्द ही एक नई ट्रेन टी 18 लॉच होने वाली है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसके दोनों तरफ इंजन होगा जैसे मेट्रो और लोकल ट्रेन में होता है। इसमें अलग से इंजन लगाने की जरूरत नहीं होगी।

https://livetoday.online/birthday-special-superstar-prabhas-takes-a-movie-for-so-many-rupees-will-be-surprised-knowing/309599

इतना ही नहीं इस ट्रेन का वजन बाकी ट्रेनों के मुकाबले काफी कम होगा। इस ट्रेन में आरामदायक सीट के साथ सुखद सफर का आनंद मिलेगा। इस ट्रेन का नाम टी 18 रखने के पीछे की सबसे अलम वजह यह है कि यह ट्रेन 2018 में लॉच हो रही है साथ ही इसका ट्रायर अलगे महीने से शुरू होगा।

आमतौर पर ट्रेनों के टायलेट हाइजीनिक नहीं होते हैं लेकिन इस ट्रेन में हाइजीन का खास ख्याल रखा गया है। भारत की सरकार ने आने वाले समय में ऐसी ही सेमी हाई स्पीड ट्रेन को लॉच करने का फैसला लिया है। इस ट्रेन के कोच चेन्नई के Integral Coach Factory  (ICF)  में तैयार किए गए हैं। यह ट्रेन मेक  इन इंडिया स्कीम के तौर पर बनाई गई है।

LIVE TV