
मुंबई. छोटे पर्दें के शो नागिन से की लोकप्रिय हुई अभिनेत्री अनीता हसनंदानी इन दिनों अपने पति रोहित रेड्डी के साथ स्विट्जरलैंड की वादियों में एक-दुसरे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
वैसे तो अनीता नागिन 3 के अलावा अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से सुर्खियों में हैं. इन दोनों लव बर्ड्स की तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं.
घर घर में मशहूर अभिनेत्री अनीता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे अनीता, रोहित के साथ शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया के मशहूर गाने ‘जरा सा झूम लूं मैं’ पर डांस करते नजर आईं.
https://www.instagram.com/p/BpE1wnBlqO9/?utm_source=ig_embed
वीडियो में अनीता और रोहित केबल कार में बैठे हैं वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अनीता ने कैप्शन में लिखा है कि डीडीएलजे के बिना स्विट्जरलैंड कुछ भी नहीं है.
https://www.instagram.com/p/BpGayc3lL4u/?utm_source=ig_embed
बता दें अनीता और रोहित की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं. अक्सर अनीता अपनी फोटोशूट की तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं. अनीता वैसे तो आजकल अपने हिट शो ‘नागिन-3’ की वजह से चर्चा में हैं.
https://www.instagram.com/p/Bh3G6xxHDaf/?utm_source=ig_embed
हालही में अनीता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो स्विट्जरलैंड का है, जिसमें अनिता पति रोहित के साथ बीच सड़क पर जमकर डांस कर रही हैं. इसमें अचानक गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ के गाने सोना कितना सोना है… पर अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी डांस करने लगते हैं और बगल से गुजर रही भीड़ कपल को देख हैरान रह जाती है. दिलचस्प यह है कि अनिता वीडियो में खुद गा और नाचती दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें:-स्पोर्ट्स इवेंट में पहुंचीं ऐशवर्या, गाड़ी से निकली बहार तो ठहर गई सभी की नजरें, देखे तस्वीरें