राहुल की आस्था पर रिजवी का हमला, राम भक्तों को गुमराह करने की हो रही साजिश
रिपोर्ट- अर्सलान समदी
लखनऊ। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं लेकिन अब शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खुलकर कांग्रेस की मुखालफत में नजर आ रहे हैं। वसीम रिजवी ने एक ही दिन में दो-दो बार बयान जारी करके राहुल गांधी को चुनावी युद्ध का बाबर बता दिया।
वसीम रिजवी ने अपने ताजा बयान में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है उन्होंने राहुल गांधी पर तंज़ करते हुए कहा के राहुल गांधी बाबर की तरह आजकल मंदिर-मंदिर जा रहे हैं यह राहुल की आस्था नहीं बल्कि राम भक्तों के वोटों पर नजर का मामला है। उन्होंने अपने जारी किए हुए बयान में कहा कि वोट लूटने के लिए राहुल गांधी मंदिर की तरफ का रुख़ कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: सपना की No Entry पर प्रशासन सख्त, कलाकारों के नाम पर ठगने वालों का होगा खात्मा
इससे पहले भी शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपने जारी किए हुए बयान में कांग्रेस पर हमला बोला था और कहा था कि राहुल और उनकी कांग्रेस पार्टी राम जन्म स्थान पर दोबारा बाबरी मस्जिद बनाए जाने का ख्वाब देख रही है और राम जी को अपमानित करने के लिए दोबारा विवादित ढांचा बनाने की कांग्रेसियों की मंशा है कांग्रेस और कट्टरपंथियों के पर्दे के पीछे का यही संघर्ष है।