सियासी वर्चस्व बना BSP नेता के मौत का कारण! दिनदहाड़े चलीं ताबड़तोड़ गोलियां
रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी
अम्बेडकरनगर। बसपा नेता जुरगाम मेहँदी और उसके ड्राइवर की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी। इस गोलीबारी के दौरान दो राहगीर भी घायल हो गए।
इस पूरे मामले के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। हंसवर थानाक्षेत्र के हीरापुर बाजार के पास दोनों को कई राउंड गोली मारी गयी।
जिला अस्पताल पहुँचते ही दोनों की मौत हो गयी। जिला अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है। लेकिन हत्या के कई घंटे बीत जाने के बाद भी एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचने की जहमत नहीं उठाई।
दरअसल, मामला हंसवर थानाक्षेत्र का है। जहाँ आज दिनदहाड़े बसपा नेता जुरगाम मेंहदी की गाड़ी को घेरकर तीन बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड फायरिंग की। जिसमें जुरगाम मेहँदी और उनके ड्राइवर को कई गोलियां लगी। जिला अस्पताल पहुँचते ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
इस हमले के पीछे कहीं न कहीं वर्चस्व की लड़ाई को जोड़कर देखा जा रहा है। करीब दो साल पहले माफिया खान मुबारक के गुर्गों ने जुरगाम मेहँदी पर हमला किया था। उस हमले में जुरगाम मेहँदी को करीब आधा दर्जन गोलियां लगी थी।
लेकिन जुरगाम मेहँदी बच गया था। उस हमले के बाद खान मुबारक और उसके गुर्गों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। लेकिन इस हमले ने एक बार फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
अगर बात की जाये जुरगाम मेहँदी की, तो जुरगाम मेहँदी पर भी करीब एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। और जुरगाम मेहँदी ने अभी हाल ही में अपनी हत्या की आशंका जताई थी। और सुरक्षा की मांग की थी।
यह भी पढ़ें:- सपना की No Entry पर प्रशासन सख्त, कलाकारों के नाम पर ठगने वालों का होगा खात्मा
लेकिन सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। पूर्व में जुरगाम मेहँदी बसपा से जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। और आज भी जुरगाम की पत्नी बसपा से जिला पंचायत सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें:- एएमयू के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष का ऐलान, न्याय नहीं मिला तो करेंगे यह काम
दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद पुलिस पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। कई घंटे बीत जाने के बाद भी जिले के कप्तान जिला अस्पताल नहीं पहुंचे। अब देखना यह होगा कि आखिर पुलिस हत्यारों तक पहुँच पाती है। या फिर ऐसे ही जिले में मौत का नंगा नाच होता रहेगा।
देखें वीडियो:-