हैदराबाद में 10 विकेट से जीता भारत, वेस्टइंडीज को 2-0 से धोया

हैदराबाद। राजकोट टेस्ट की तर्ज पर भारतीय टीम ने हैदराबाद टेस्ट में भी तीन दिन में मेहमान टीम को धराशाई कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 311 रनों पर ऑलआउट हो गई।

उमेश, जडेजा

उमेश यादव (4/45) और रवींद्र जडेजा (3/12) की अच्छी गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 127 रनों पर समेट दी। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर जारी इस मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 72 रनों की जरूरत है।

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में सुनील एंब्रिस ने सबसे अधिक 38 रन बनाए वहीं, शाई होप ने 28 रन बनाए। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज अहम योगदान नहीं दे सका।

भारत के लिए उमेश ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं जडेजा को तीन विकेट हासिल हुए। रविचंद्रन अश्विन को दो और कुलदीप यादव एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें- पैरा एशियाई खेल में 72 पदकों के साथ भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारतीय टीम ने ऋषभ पंत (92) और अजिंक्य रहाणे (80) की शानदार पारियों के दम पर पहली पारी में 367 रन बना लिए हैं। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 रनों की बढ़त बनाई. एक समय भारत संकट में दिख रही थी लेकिन रहाणे और पंत ने पांचवें विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी कर दी।

अजिंक्य रहाणे अपने शतक से चूक गए और 80 रन बनाकर होल्डर का शिकार बने। रहाणे के बाद ऋषभ पंत भी 92 के निजी स्कोर पर गैब्रिएल के हाथों आउट हुए. पंत इस सीरीज में दूसरी बार 92 रन पर आउट हुए। इससे पहले राजकोट टेस्ट में भी वह 92 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे।

LIVE TV