पुलिस व्यवस्था की खुली पोल, नहीं चल रहा 100, 112 और 1090 हेल्पलाइन नंबर

रिपोर्ट- अंकित साह

हल्द्वानी पुलिस अपराध रोकने में  नाकाम हो चुकी है। शहर में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस विभाग का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि किसी के साथ कोई घटना हो जाती है तो वह आखिर उसकी शिकायत कहां करें?  क्योंकि 100 नंबर चल नहीं रहा है ? 112 नंबर भी काम नहीं कर रहा है ?

ADG

1090 महिला हेल्पलाइन मे भी फरियादियों को टाला जा रहा है? अब जरा सोचिए कि यदि किसी के साथ कोई हादसा हो जाता है या कोई घटना घट जाती है तो वह अपनी मदद के लिए पुलिस को कैसे बुलाए पहले से लापरवाह पुलिस होने का तमगा झेल रही है।

यह भी पढ़े: योगी से मिलने के बाद बदले परमहंस दास के बोल, सरकार को दी Formality वाली चेतावनी

हल्द्वानी पुलिस, अब सवालों के घेरे में आ गई है कि आखिर इतनी महत्वपूर्ण आपात व्यवस्था क्यों ठप पड़ी है? यही नहीं इतना गंभीर मामला होने के बाद भी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर कह रहे हैं कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है? और वह अब जल्द ही इसे सही करवाने की बात कर रहे हैं। कानून व्यवस्था सुधारने में तो पुलिस पहले ही फेल साबित हो रही थी अब घटनाओं की शिकायत करने वाले नंबर भी बंद है।

LIVE TV