योगी से मिलने के बाद बदले परमहंस दास के बोल, सरकार को दी Formality वाली चेतावनी

रिपोर्ट- राजेंद्र सोनी

फैजाबाद। राम जन्मभूमि निर्माण के लिए के लिए अनशन पर बैठे संत परमहंस दास की पीजीआई से अयोध्या वापसी हुई। इस दौरान अयोध्या विधायक के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस पर और संत समाज के लोग मौजूद रहे। बताते चले बीते 1 अक्टूबर से लगातार आमरण अनशन पर बैठे संत को प्रशासन ने जबरन तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए पीजीआई में भर्ती करा दिया था।  लेकिन अयोध्या पहुंचने के बाद संत परमहंस ने एक बार फिर राम मंदिर निर्माण को लेकर सरकार को असहयोग आंदोलन और आत्मदाह की चेतावनी दी है।

महंथ परमहंस

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए अनशन कर रहे संत स्वामी परमहंस दास वापस तपस्वी जी की छावनी अयोध्या पहुंचे। बीते दिनों राम मंदिर निर्माण के लिए आमरण अनशन  के दौरान जिला प्रशासन ने जबरन स्वामी परमहंस दास को अनशन स्थल से उठाकर पीजीआई में भर्ती कराया था और हवाला दिया था कि उनका स्वास्थ्य खराब है।

हालांकि अयोध्या के विधायक ने पीजीआई से उनको साथ ले जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कराई जहां खुद मुख्यमंत्री ने जूस पिलाकर सांकेतिक अनशन तोड़वाया। अयोध्या पहुंचे संत ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ने राम मंदिर आंदोलन पर आश्वासन दिया है और जल्द ही उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात करवाने का आश्वासन भी दिया है। वहीं परमहंस दास ने चेतावनी दी कि अगर चुनाव आचार संहिता लगने से पूर्व में राम जन्मभूमि निर्माण शुरू नहीं होता है तो फिर वह असहयोग आंदोलन चलाएंगे और फिर मंदिर निर्माण नहीं शुरू हुआ तो अंत में आत्मदाह करेंगें।

यह भी पढ़े: शिवसेना की चेतावनी, साबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश पर होगी सामूहिक आत्महत्या

वहीं विधायक अयोध्या ने कहा कि यदि महंत जी को अनशन स्थल से उठाकर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया होता तो महंत जी के स्वास्थ्य और खराब हो सकता था डॉक्टरों ने चिंता व्यक्त की थी इसलिए जल्द से जल्द परमहंस दास को पीजीआई में भर्ती कराया गया मुख्यमंत्री से मैंने अनुरोध किया कि स्वामी से मुलाकात करवाना चाहता हूं और मुख्यमंत्री जी ने अनार का जूस पिलाकर परमहंस जी का सांकेतिक अनशन तोड़वाया साथ ही शाल भेंट कर के स्वागत भी किया वही राम मंदिर मामले पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया और कहा हम सब लोग चिंतित हैं और जल्दी राम मंदिर मुद्दे पर कोर्ट का फैसला आएगा राम मंदिर निर्माण तुरंत हो जायेगा।

LIVE TV