बॉलीवुड में नहीं थाम रहा #MeToo सैलाब, एक्ट्रेस बोलीं-मेरी जिंदगी नरक बना दी थी

मुंबई: बॉलीवुड में #MeToo से जबरदस्त सैलाब आ गया है जो कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. नाना पाटेकर साजिद खान, विकास बहल, अलोक नाथ, न जाने और कितने सेलिब्रिटीज के नाम सामने आये हैं.

Mandana-karimi

ऐसे में बॉलीवुड के कुछ सितारों ने इन पर अपनी प्रतिक्रिया भी दिखाई हैं. जहाँ एक तरफ अक्षय कुमार ने साजिद खान और नाना पाटेकर के उत्पीड़न के आरोपों को देखते हुए ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग रोक दी है, तो वहीं आमिर खान ने खुद को सुभाष कपूर की फिल्म से अलग कर लिया है.

 

बॉलीवुड और टेलीविजन एक्टर मंदाना करीमी भी #MeToo कैम्पेन का हिस्सा बन गई हैं, और उन्होंने ‘क्या कूल हैं हम 3’ के डायरेक्टर उमेश घाडगे पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. मंदाना करीमी ने अपनी पूरी व्यथा न्यूज एजेंसी एएनआई को बताई है.

बता दें मंदाना करीमी 2015 में बिग बॉस-9 में भी नजर आ चुकी हैं और उनकी पारी को काफी पसंद भी किया गया था. मंदाना ने हाल ही में एक टीवी सीरियल में भी काम किया था. मंदाना का जन्म ईरान के तेहरान में हुआ है.

कि मंदाना ने मार्च 2017 में भारतीय कारोबारी गौरव गुप्ता से शादी की थी लेकिन जुलाई 2017 में गौरव के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवा दिया था.

ये भी पढ़े:-भाई साजिद पर लगें आरोपों पर फराह खान दिया ये बयान

वैसे तो मंदाना करीमी ने करियर की शुरुआत एयर होस्टेस के तौर पर की थी. बाद में मॉडलिंग में हाथ आजमाने के लिए उन्होंने इसे छोड़ दिया.

मंदाना करीमी शाहरुख खान, सैफ अली खान और करीना कपूर संग टीवी ऐड भी कर चुकी हैं. मंदाना ने ‘रॉय’, ‘क्या कूल हैं हम 3’ और ‘मैं और चार्ल्स’ में भी काम किया है.

LIVE TV