समाजवादी का बड़ा चेहरा ‘वीरपाल सिंह’ शिवपाल के साथ, अखिलेश पर लगाया आरोप

लखनऊ| समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सदस्य वीरपाल सिंह यादव अपने समर्थकों के साथ शुक्रवार को शिवपाल सिंह यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिल हो गए। उन्होंने लखनऊ में शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में सेक्युलर मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की।

smajwadi

कुछ दिन पहले ही वीरपाल सिंह ने सपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उन्होंने पार्टी नेताओं द्वारा सहयोग न मिलने की बात कहते हुए इस्तीफा दिया था।

उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भिजवा दिया था।

यह भी पढ़े: 14 को निकलेगी हिन्दू स्वाभिमान यात्रा, बाबर के वंशज की मौजूदगी में रखी जाएगी मंदिर की नींव

अखिलेश को भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने कहा था, “मुलायम सिंह यादव ने जिन सिद्धांतों को लेकर पार्टी बनाई थी यह अब उस रास्ते से भटक गई है। हम पिछले 20 महीनों से भाजपा की षडयंत्रकारी नीतियों का विरोध नहीं कर पा रहे हैं।”

LIVE TV